बीकानेर: दुर्लभ बीमारी के साथ जन्मे जुड़वा बच्चों की मौत

बीकानेर: दुर्लभ बीमारी के साथ जन्मे जुड़वा बच्चों की मौत

बीकानेर। चार दिन पहले नोखा के एक निजी अस्पताल में जन्मे दुर्लभ बीमारी से पीडि़त जुड़वा बच्चों की गुरुवार शाम को बीकानेर के नवजात गहन देखभाल इकाई में मौत हो गई। इनमें एक लड़की और दूसरा लड़का था। दोनों की त्वचा प्लास्टिक जैसी सख्त और फटी हुई थी। ये दोनों बच्चे अनुवांशिक बीमारी हार्लेक्विन-टाइप इचिथोसिस से पीडि़त थे। चिकित्सकों की माने तो यह बीमारी हर पांच लाख में से एक बच्चे में पाई जाती है जो बेहद दुर्लभ है। देश में संभवत: यह पहला केस है जब इस बीमारी से पीडि़त दो जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है। चिकित्सकों का मानना है कि इस दुर्लभ बीमारी से पीडि़त नवजात बच्चे की उम्र बेहद कम होती है, ज्यादा से ज्यादा एक सप्ताह तक जीवित रह पाता है।