बीजेपी की महिला नेता की चेन तोड़ी, स्कूटी पर जा रही थी, पीछे से बाइक पर आया बदमाश

बीजेपी की महिला नेता की चेन तोड़ी, स्कूटी पर जा रही थी, पीछे से बाइक पर आया बदमाश

जयपुर। विद्याधर नगर इलाके में बाइक सवार बदमाश ने बीजेपी की महिला नेता की चेन तोड़ ली। महिला स्कूटी पर जा रही थी। पीछे से बाइक पर आए बदमाश ने चलती स्कूटी से महिला के गले से चेन छीन ली और उसे धक्का दे दिया। इससे महिला स्कूटी समेत गिर गई। उसके हाथ-पैर में चोट आई है। बदमाश हीरे के पेंडेंट वाली करीब ढाई लाख रुपए कीमत की सोने की चेन लेकर फरार हो गया। मामला विद्याधर नगर थाना इलाके का बुधवार दोपहर का है। महिला की शिकायत पर विद्याधर नगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।