सूने घर में घुसकर 35 लाख के जेवरात चोरी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

सूने घर में घुसकर 35 लाख के जेवरात चोरी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
बीकानेर। सूने घर में घुसकर 35 लाख रुपए के जेवरात चोरी करने के मामले में मुक्ताप्रसाद पुलिस ने कार्रवाई करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किये 35 लाख रुपए के जेवरात भी बरामद कर लिये है। पुलिस के अनुसार चार नवंबर को परिवादी जेठमल सोनी ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें परिवादी ने बताया कि उसका मकान बालिका बालेश्वर स्कुल के पिछे बंगलानगर बीकानेर मे स्थित है। प्रार्थी परिवार सहित घर से गांव पुनरासर ससुराल गया था। दो नवंबर की रात्रि मे अज्ञात चोर घर मे अनाधिकृत प्रवेश कर जिनमें नेकलेस सेट 4 बडे बडे और हीरे की पोलकी के पैकेट जिसका वजन 250 केरेट है, चोरी कर ले गया। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। शहर में चोरी, नकबजनी, नशे की बढती वारदातों को रोकने के लिए उच्च अधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में मुक्ताप्रसाद नगर थानाधिकारी धीरेन्द्रसिंह के नेतृत्व में चोरी, नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम व ट्रेस आउट हेतु थाना से एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक कावेन्द्रसिंह सागर द्वारा टीम को चोरी वारदातों का खुलासा करने के निर्देश दिये गये। उक्त टीम द्वारा पुरी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए बीकानेर शहर व ईलाका थाना में आदतन अपराधियों व उनसे जुड़े संदिग्ध लोगों के बारे मे सुचना जुटाई तथा बीकानेर शहर के आदतन व संदिग्ध लोगों के बारे में आसूचना एव तकनिकी सूचना एकत्रित की गई। तकनिकी विशलेषण व मुखबीर की विश्वसनीय सूचना के आधार पर आरोपी महेश जोशी निवासी रामदेव मंदिर के पास सुथारों का मौहल्ला पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर को चिन्हित कर दस्तयाब किया गया। गहन अनुसंधान एवं मनोवैज्ञानिक तरिके से पूछताछ की गई तथा आरोपी द्वारा प्रकरण की वारदात रात्रि के समय घर मे घुसकर जेवरात चोरी करने स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार किया।