बीकानेर में डेंगू का डंक बन रहा जानलेवा, गंगाशहर निवासी युवक की मौत

rkhabar
rkhabar

बीकानेर में डेंगू का डंक बन रहा जानलेवा, गंगाशहर निवासी युवक की मौत
बीकानेर। बीकानेर में डेंगू फिर से जानलेवा बन चुका है। इस डेंगू के डंक ने गंगाशहर निवासी युवक की जान ले ली। जानकारी के अनुसार गंगाशहर निवासी 28 वर्षीय युवक को करीब 12 दिनों पहले डेंगू हुआ था। अलग अलग चिकित्सकों का इलाज चला। बाद में पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां ई वार्ड से पोस्ट कोविड आईसीयू में भर्ती किया गया। हालत में सुधार ना होने पर जयपुर रेफर किया गया। जयपुर के अस्पताल में दो दिन ईलाज चलने के बाद सोमवार दोपहर को मौत हो गई। इससे पहले मई माह में डेंगू से चार मरीजों की मौत हुई थी। उसके बाद इस माह एक महिला की डेंगू से मौत हुई। अब युवक की डेंगू से मौत हो गई। हालांकि मौत जयपुर में होने की वजह से इसे पीबीएम के आंकड़ों में गिना नहीं गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस सीजन डेंगू के 810 मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं 71 मलेरिया व 17 चिकनगुनिया के मरीज भी सामने आए हैं।