बीकानेर: तलवार लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने दबोचा
बीकानेर। पुलिस टीम को देखकर धारदार हथियार छोडक़र भाग गये। घटना नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के गणेश फील्ड के पास 3 नवम्बर की शाम की है। इस सम्बंध में भाटो के बास में रहने वाले शिवराव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार पुलिस टीम गणेश फील्ड के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक युवक धारदार हथियार लेकर घूम रहा था। जैसे ही पुलिस टीम को देखा तो युवक तलवार छोडक़र भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।