इस जगह से बीकानेर पहुंची बीड़ी पर इतने लाख रुपए का लगाया जुर्माना
बीकानेर। राज्य कर विभाग के अधिकारियों द्वारा जब्त की गई टैक्स चोरी की बीड़ी से विभाग को करीब साढ़े चार लाख रुपए का राजस्व मिला है। बीड़ी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से जोधपुर जाने वाली थी। पिछले दिनों गुवाहटी एक्सप्रेस के बीकानेर पहुंचने पर एक बोगी को चेक किया गया, जिसमें 101 बोरे बीड़ी के टैक्स चोरी के पाए गए। राज्य कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) महेंद्र कुमार छींपा ने बताया कि बीड़ी के बोरों का भौतिक सत्यापन करने पर बिल संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले। ऐसे में माल को कर चोरी का मानते हुए उस पर सौ फीसदी जुर्माना लगाया गया।
उन्होंने बताया कि छोटू सिंह नाम के व्यक्ति द्वारा जुर्माना जमा करवाने के बाद बीड़ी के 101 बोरों को रिलीज किया गया। बता दें पिछले एक महीने में राज्य कर विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई में विभाग को करीब 30 लाख रुपए का राजस्व कर चोरी के सामान से प्राप्त हुआ है। विभाग की फ्लाइंग टीम ने बीड़ी, दो निजी बसों तथा टैक्स चोरी के एग्रीकल्चर सामान को जब्त किया था। विभाग के एसीटीओ महिपाल चारण ने बताया कि अतिरिक्त आयुक्त छींपा के निर्देशन में जब्त की गई बीड़ी जोधपुर जाने वाली थी, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के बाद उसे बीकानेर में ही जब्त कर लिया था।