सर्दी तोड़ेगी रेकॉर्ड! कड़ाके की ठंड और बारिश को लेकर आया ये बड़ा अपडेट
राजस्थान में धीरे-धीरे गुलाबी सर्दी का अहसास होने लगा है। 18 शहरों का रात का पारा 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। बारां और माउंट आबू की गुरुवार रात सबसे सर्द रही। आगामी दिनों में प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ना तय है। राजधानी में दिन के पारे में दो डिग्री की बढ़ोतरी और रात के पारे में 0.9 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 35.4 और न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री दर्ज किया गया। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 45 से 85% के मध्य दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार 27 अक्टूबर तक किसी भी जिले में बारिश नहीं होने की आशंका है और राजस्थान के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। लेकिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड बढ़ेगी।
राजस्थान में इस साल भारी बारिश हुई है। वहीं कई जिलों में तो रेकॉर्ड तोड़ बारिश भी दर्ज की गई है। ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दी भी भयंकर पड़ने वाली है। सर्दी को लेकर पहले ही IMD ने भविष्यवाणी जारी कर दी थी कि इस बार राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ने की पूरी संभावना है।