मेडिकल स्टोर से इंजेक्शन लगाने के बाद बिगड़ी हालत, युवक की हुई मौत


rkhabarrkhabar

श्रीकोलायत, युवक की तबीयत खराब होने और फिर कुछ मेडिकल लेने के बाद मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना कोलायत थाना क्षेत्र के झझु में 23 अक्टूबर 2024 की है। इस सम्बंध में मृतक के बड़े भाई झझु निवासी भंवरलाल ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसके छोटे भाई अशोक की अचानक तबीयत खराब हो गयी। जिसको मुस्ताक तेली की मेडिकल की दुकान से इंंजेक्शन व गलुकोज लगाया गया। जिसके बाद वह बेहोश हो गया। जहां से उसे पीबीएम लेकर आए। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।