खेत जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर, हादसे में 3 लोग घायल

खेत जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर, हादसे में 3 लोग घायल
चूरू। सदर थाना क्षेत्र में पैदल खेत जा रहे युवक को सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक सहित 3 लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां तीनों घायलों का इलाज किया गया। अस्पताल में वार्ड सात चूरू निवासी अरमान खान और नाजीम खान ने बताया कि सोमवार सुबह बाइक लेकर पीथीसर से घंटेल खेत में जा रहे थे। तभी रास्ते में उनके सामने से पिकअप आ रही थी। जिसकी लाइट सीधी आंखों पर पड़ रही थी।

इसके चलते उसने बाइक से डीपर देकर पिकअप ड्राइवर को हेडलाइट नीचे करने का इशारा किया लेकिन उसने लाइट नीचे नहीं की। तभी उसी पिकअप में बैठकर इद्रपुरा निवासी बीरबलराम बास घंटेल में अपने खेत जा रहा था। जो पिकअप में पीछे की साइड बैठा था। जो उतरकर सड़क पार कर रहा था। उसी दौरान बाइक से टकरा गया। हादसे में बाइक सवार सहित पैदल खेत जा रहा व्यक्ति भी घायल हो गया। पीछे से बाइक लेकर आ रहे रिजवान और सोयल ने तीनों घायलों को अपनी बाइक से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने घायलों का इलाज किया। फिलहाल तीनों घायल अस्पताल में भर्ती हैं। जिनकी हालत स्थिर है।