टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका…यह खिलाडी हुआ बाहर

टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका…यह खिलाडी हुआ बाहर

ग्वालियर। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर में 6 अक्टूबर (रविवार) को खेला जाना है। टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर शिवम दुबे बैक (पीठ) इंजरी के कारण तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने शिवम दुबे की जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया है। तिलक रविवार की सुबह ग्वालियर में भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे। 21 साल के तिलक वर्मा ने भारतीय टीम के लिए अब तक 4 वनडे और 21 टी20 मुकाबले खेले हैं।