राजस्थान में इन जगहों पर मिलेगा सस्ता प्याज, बाजार से आधी होगी कीमत


rkhabar rkhabar

राजस्थान में इन जगहों पर मिलेगा सस्ता प्याज, बाजार से आधी होगी कीमत
जयपुर। बारिश के बाद सब्जी मण्डियों में सब्जियों के भाव ताव खा रहे है। आमतौर पर सब्जियों के भाव जमीन पर रहते हैं। लेकिन इस बार सब्जियों के आसमान छू रहे है। पिछले साल के मुकाबले इस बार सब्जियों के भाव में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। प्याज की कीमत 70 रुपए किलो तक पहुंच गई है। फ्री में मिलने वाला हरा धनिया भी 200 रुपए किलो के पार पहुंच गया है। लहसुन का भाव तो सुनने मात्र से ही सांसे फूल रही है। बाजार में लहसुन के भाव 400 रुपए किलो हैं। ऐसे में गृहणियों की रसोई का बजट अब पूरी तरह से बिगड़ गया है।

आम आदमी को रियायती दर पर प्याज उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान सरकार ने बुधवार (25 सितंबर) को दस वैन रवाना की है। ये वैन आमजन को 35 रुपए प्रति किलो की दर से प्याज उपलब्ध करा रही है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा एवं सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने बुधवार को सहकार भवन से प्याज की दस वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग प्राइस स्टेबलाइजेशन फंड (पीएसएफ) योजना के तहत भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) के साथ प्याज रियायत दर पर बेच रहा है।

खाद्य मंत्री गोदारा ने बताया कि आगामी सीजन से एनसीसीएफ के माध्यम से राजस्थान में भी प्याज की खरीद के प्रयास किए जा रहे हैं। सहकारिता मंत्री दक ने कहा कि अभी जयपुर में रियायती दर पर प्याज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आगामी दिनों में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर एवं करौली में भी ऐसी व्यवस्था होगी। वैन से एक व्यक्ति अधिकत तीन किलो प्याज खरीद सकता है।