Good News! दिवाली से पहले भजनलाल सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, बीकानेर को इतने करोड़ की मिली सौगात


rkhabar rkhabar

Good News! दिवाली से पहले भजनलाल सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, बीकानेर को इतने करोड़ की मिली सौगात

बीकानेर। जिले की 13 क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए राज्य सरकार ने 3 करोड़ 55 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। इसमें जिले के ग्रामीण क्षेत्र के साथ बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की सड़कें भी शामिल हैं।

सार्वजनिक निर्माण विभाग इस राशि से शीघ्र ही सड़क मरम्मत और री-कारपेट कार्य शुरू कराएगा। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को प्रदेश में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सड़कों की स्थाई मरम्मत के लिए 650.11 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की।
इससे प्रदेश में कुल 1 हजार 265 क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलिया आदि की मरम्मत का कार्य करवाया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग से जुड़ी घोषणा के तहत यह स्वीकृति दी गई है।

इन 13 सड़कों की सुधरेगी सूरत
– खाजूवाला विस. क्षेत्र में हुसंगसर फांटा से बम्बलू तक सड़क के लिए 20 लाख
– पूगल से धोधा सड़क मरम्मत कार्य के लिए 25 लाख
– बीकानेर पश्चिम विस. क्षेत्र में बीकानेर-जैसलमेर सेक्शन के लिए 35 लाख
– एनएच 15 से करमीसर-बच्छासर सड़क मरम्मत के लिए 40 लाख
– बिन्नानी निवास से पाबूबारी वाया डागा कॉलेज तक सड़क के लिए 20 लाख
– बीकानेर पूर्व विस. क्षेत्र में नागणेची मंदिर से बल्लभ गार्डन के लिए 20 लाख
– बीकानेर-अजमेर सेक्शन सड़क मरम्मत कार्य के लिए 25 लाख रुपए
– नोखा विस. क्षेत्र में जसरासर से गजसुखदेसर सड़क के लिए 40 लाख
– कोलायत विस. क्षेत्र में रणजीतपुरा से ओसियां सड़क के लिए 20 लाख
– गड़ियाला से ग्रान्धी तक सड़क मरम्मत के लिए 20 लाख
– दियातरा सड़क से छनेरी वाया चक कन्या बन्ध के लिए 40 लाख
– एनएच-11 से मोटावतान वाया डेह तक सड़क के लिए 20 लाख
– एनएच-11 से गड़ियाला सेवड़ा बीकमपुर सड़क के लिए 30 लाख