बीकानेर: ठगी की रिपोर्ट देने के बाद फिर हो गई हजारों रुपए की ठगी
बीकानेर। ठगी की रिपोर्ट करवाने के बाद भी स्वत: ही पैसे निकल जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा की है। इस सम्बंध में मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि 13 अगस्त की शाम को अज्ञात व्यक्ति ने उसके फोन से 22800 रूपए निकाल लिए। जिसके बाद उसके रिपोर्ट करवाई और फोन पे के दूसरे नम्बर से लेनदेन शुरू किया ताकि ठगी ना हो लेकिन इसके बाद भी मांगीलाल के खाते से पैसे निकल गए।
परिवादी ने बताया कि अब तक उसके खाते से तीन बार में कुल 92800 रूपए निकल चुके हैँं। परिवादी के अनुसार 22 सितम्बर की रात को 11 बजे वह घर पर था। साइबर ठग ने रात को एक बजे के आसपास उसके खाते से 50 हजार और उसके कुछ ही मिनटों में 20 हजार रूपए निकाल लिए। परिवादी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।