कृषि विभाग की भूमि से हो रहा अवैध जिप्सम खनन, अति.कलेक्टर पहुंचे मौके पर


rkhabar rkhabar

कृषि विभाग द्वारा खाजूवाला पुलिस थाने में इस सम्बन्ध में मामला दर्ज भी करवाया गया है।

खाजूवाला, अति जिला कलक्टर बीकानेर दुलीचंद मीणा ने ग्राम पंचायत सियासर के चक 14 पीबी में पहुंचकर गत दो दिन पूर्व हुए अवैध खनन को लेकर कृषि विभाग के अधिकारीयों को दिशा निर्देश दिए। कृषि विभाग के अधिकारियों को उक्त स्थान की तारबंदी करने व अवैध खनन नहीं होने देने के दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान अवैध खनन को लेकर सहायक कृषि अधिकारी सुरेन्द्र कुमार द्वारा पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया। खाजूवाला पुलिस थाना के हैड कांस्टेबल श्रवण राम ने बताया कि सहायक कृषि अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि विभाग की भूमि में से अवैध खनन का अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। कृषि भूमि में लगभग 3-4 बीघा भूमि में अवैध खनन करके अज्ञात लोग जिप्सम चोरी कर ले गया।