राजस्थान में कब खत्म होगा बारिश का दौर? आईएमडी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी; आज इन जिलों में बारिश! जानें
राजस्थान में बारिश का दौर एक बार फिर लौटा। जो कई जगह आज सुबह से ही शुरू है। वहीं, राजधानी जयपुर में सुबह से हल्की बारिश शुरू हो गई है। मौसम केन्द्र के अनुसार वर्तमान में लो प्रेशर उत्तरी मध्यप्रदेश के ऊपर स्थित है। इसके प्रभाव से जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के (Rajasthan Rain) कुछ भागों में गुरुवार को मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। ऐसे में हर एक व्यक्ति जानना चाहता है कि आखिर यह बारिश का दौर खत्म कब होगा? विभाग ने आज से पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर थम जाने के संकेत दिए है।
जयपुर, अलवर, झुंझुनू और भरतुपर को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। अगले 120 मिनट में इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जबकि धौलपुर, भरतपुर जिलों कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में 19 सितंबर से पुन: कमी आएगी। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होगी। शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा।