बीकानेर: करंट की चपेट में आने से झुलसा युवक, गंभीर अवस्था में इलाज जारी
बीकानेर। श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में एक युवक करंट की चपेट में आने से झुलस गया है और उपजिला अस्पताल से उसे बीकानेर रेफर किया गया है। गांव रीड़ी निवासी 25 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र सहीराम जाखड़ मंगलवार सुबह अपने खेत में काम करते हुए करंट की चपेट में आ गया। युवक के पैर, पेट बुरी तरह से झुलस गए है। परिजन उसे उपजिला अस्पताल लेकर आए ओर यहां से डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी की टीम ने उसे बीकानेर पहुंचाया।