शहर में होटल पर देर रात पुलिस का छापा, वेश्यावृत्ति के आरोप में तीन युवतियां और तीन युवक गिरफ्तार

शहर में होटल पर देर रात पुलिस का छापा, वेश्यावृत्ति के आरोप में तीन युवतियां और तीन युवक गिरफ्तार

श्रीगंगानगर। पुलिस ने शुक्रवार देर रात छापा मारकर शहर के एक होटल से तीन युवतियों और तीन युवकों को वेश्यावृत्ति के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को शहर के एक होटल में युवक और युवतियों के संदिग्ध हालत में होने की सूचना मिली थी। इस पर एएसपी सिटी बी.आदित्य के नेतृत्व में टीम मौके पर भेजी गई। पुलिस टीम ने यहां पहुंचकर बोगस ग्राहक के जरिए होटल में अनैतिक काम होने की पुष्टि की । जब पुलिस का शक पुख्ता हो गया तो पुलिस ने होटल पर कार्रवाई कर दी। मौके से तीन युवतियों के सथ तीन युवकों को पकड़ा है। इन लोगों के पास से पुलिस ने 23 हजार 900 रुपए भी बरामद हुए हैं। पुलिस को पिछले कई दिन से इस इलाके के होटल में अनैतिक काम होने की शिकायतें मिल रही थी। शुक्रवार रात पुलिस को इस बारे में सूचना मिलने पर टीम ने मौके पर कार्रवाई कर दी। होटल में पुलिस पहुंचने की सूचना मिलने के साथ ही हड़कंप मच गया। आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।