बीकानेर: पानी की डिग्गी में डूबने से दो लोगों की मौत


rkhabarrkhabar

बीकानेर: पानी की डिग्गी में डूबने से दो लोगों की मौत

बीकानेर। बज्जू थाने में चक 03 बीजेएम निवासी श्रवणकुमार पुत्र हड़मानाराम विश्नोई ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका 20 वर्षीय भतीजा राकेश पुत्र नारायणराम विश्नोई खेत में काम करते हुए डिग्गी में अचानक पैर फिसलकर गिर जाने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच थानाधिकारी आनंद कुमार को दी है।
वहीं नोखा थाना क्षेत्र के गांव मुकाम निवासी कालूराम पुत्र गोरधन विश्नोई ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका भतीजा 24 वर्षीय मालाराम पुत्र जीतुराम विश्नोई 11 सितंबर को शाम 7 बजे डिग्गी पर बुस्टर चालू करने गया और उसका पैर फिसल गया। जिससे डिग्गी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चाचा की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच थानाधिकारी हंसराज लूणा को दी है।