निजी बस पलटी, एक बच्चे की मौत, 15 से ज्यादा घायल
जोधपुर। पीपाड़ से ओसियां जा रही एक निजी बस आज भोपालगढ़ क्षेत्र के जोधपुर-कुचेरा स्टेट हाइवे पर स्थित सेवकी गांव के पास पलट गई। इस हादसे में ओसियां क्षेत्र के भीकमकोर गांव निवासी एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि करीब 15-20 यात्रियों के चोटें आई है।
इसमें से अधिकांश को भोपालगढ़ के राजकीय उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि 2-3 जनों को रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलने पर भोपालगढ़ थाना प्रभारी सीआइ गंगाराम बाना व खेड़ापा थाना प्रभारी लाखाराम जाखड़ मय पुलिस टीम के घटना स्थल पर पहुंचे।
इसके बाद क्रेन की मदद से बस को साइड में करवाया। साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाने आदि का काम किया। इस दौरान बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने बस में सवार यात्रियों को बाहर निकालने आदि में भी मदद की।