डंपर और बोलेरो की भीषण भिड़ंत, ड्राइवर फंसा, मौत
बाड़मेर। बोलेरो ड्राइवर फाइनेंस कंपनी से बोलेरो छुड़वाकर घर की तरफ जा रहा था। बीच रास्ते में सामने से आ रहे डंपर टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो गाड़ी पूरी पिचक गई। ड्राइवर अंदर ही फंस गया और दर्दनाक मौत हो गई। घटना बाड़मेर जिले के सदर थाना इलाके उण्डखा बस स्टैंड की है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। घटना बाड़मेर शहर से 15 किलोमीटर दूर हुई है। सदर थाने के एसआई बगडूराम ने बताया- मंगलवार शाम को चौहटन के पराडिया गांव निवासी कमाली (35) पुत्र अबास खां बाड़मेर आया हुआ था। कुछ दिन पहले फाइनेंस कंपनी ने बोलेरो को पकड़ लिया था। इसके बाद गाड़ी को छुड़वाने के लिए चचेरे भाई के साथ कमाली बाड़मेर आया था। फाइनेंस कंपनी से गाड़ी लेकर कमाली वापस गांव की तरफ जा रहा था। जबकि उसका चचेरा भाई पीछे दूसरी बोलेरो लेकर पीछे चल रहा था। उण्डखा के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे एक डंपर ने गाड़ी को तेज रफ्तार से चपेट में ले लिया। भिड़ंत इतनी तेज थी कि हादसे में बोलेरो पुरी तरह से पिचक गई। ड्राइवर अंदर फंस गया। हादसे के धमाके के साथ ही डंपर को छोड़ ड्राइवर मौके से भाग गया। इस दौरान लोगों की मदद से गाड़ी के हिस्सों को अलग कर बुरी तरफ से फंसे हुए कमाली को 20 मिनट बाद अंदर से निकालाल। इसके बाद जिला हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन खून ज्यादा बहने की वजह से मौत हो चुकी थी। पुलिस ने डंपर ड्राइवर के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक डंपर को चलाते हुए हादसा कारित करने का मामला दर्ज किया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया। वहीं शव को जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।