दर्दनाक हादसा: ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती की मौत

दर्दनाक हादसा: ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती की मौत

अजमेर। सरवाड़ कस्बे से पांच किलोमीटर दूर अजमेर-कोटा स्टेट हाइवे पर ग्राम खीरियां शिव मंदिर के पास रविवार शाम ट्रेलर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला घायल हो गई। उसे नसीराबाद चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस के अनुसार ग्राम बांटी निवासी बन्नालाल पुत्र जीवन गुर्जर अपनी पत्नी दारा के साथ ग्राम सरसूंदा में किसी रिश्तेदार से मिलकर मोटरसाइकिल से गांव लौट रहा था। खीरियां शिव मंदिर के पास सामने से तेज गति से आ रहे ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें चपेट में ले लिया। इससे दोनों मोटरसाइकिल से उछलकर दूर जा गिरे।