तीन ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार, आरयूबी के पास पैदल लेकर जा रहा था हेरोइन
श्रीगंगानगर। पुलिस ने मंगलवार शाम एक युवक को तीन ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया। युवक तीन ग्राम हेरोइन लेकर इस इलाके में पैदल जा रहा था। पुलिस टीम को यहां युवक के हेरोइन लाने की सूचना थी। इस पर एसआई राजकुमार के नेतृत्व में टीम ने इस इलाके पर नजर रखी। युवक नजर आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ कर उसे हेरोइन उपलब्ध करवाने वाले के बारे में पता किया जा रहा है। आरोपी कार्तिक पुत्र किशनलाल छजगरिया मोहल्ले का रहने वाला है। वह आरयूबी के पास हेरोइन लेकर घूम रहा था। पुलिस टीम को देखते ही वह घबरा गया। इस पर पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा। उसकी तलाशी तो उसके पास तीन ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उसे थाने लाया गया और पूछताछ शुरू की गई है। पुलिस उससे पूछताछ कर हेरोइने के सप्लायर के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है। साथ ही उससे इलाके में हेरोइन लाने के पीछे उसके इरादे का भी पता लगाया जा रहा है। इस संबंध में मंगलवार रात मामला दर्ज कर जांच पुरानी आबादी थाने के सबइंस्पेक्टर केदारलाल को दी गई है। युवक ने शुरुआती तौर पर हेरोइन के सप्लायर के बारे में कोई बड़ी जानकारी नहीं दी है।