25 फरवरी को भारत में रहेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति, ट्रेड डील पर भी होगी बातचीत।


rkhabar rkhabar

भारत और अमेरिका इस बौद्धिक संपदा और टैरिफ के मसले पर अंतिम फैसला कर पाते उससे पहले ही डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा शुरू हो गयी। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि ट्रंप की यात्रा समाप्त होने के बाद इस डील पर बात आगे बढ़ सकती है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जारेड कुशनेर 24फरवरी को सबसे पहले अहमदाबाद जहां पर वह साबरमती आश्रम पहुंचें, इसके अलावा वह नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में हिस्सा बने, जहां पर एक लाख से अधिक लोग शामिल थे।
अहमदाबाद एयरपोर्ट से लेकर मोटेरा स्टेडियम तक डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी एक रोड शो में भी हिस्सा लिया। इसके बाद ट्रम्प, पत्नी, बेटी और दामाद के साथ ताजमहल का दीदार करने पहुंचे आगरा।

राज्यपाल आनंदी बेन व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने किया दिल्ली में भव्य स्वागत,
यहाँ राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया, व इसके बाद राजघाट गए, जहाँ राष्ट्रपिता को श्रद्धासुमन अर्पित कर एक पौधा भी लगाया।

इवांका ट्रंप का ये दूसरा भारत दौरा होगा, इससे पहले हो एक ग्लोबल इवेंट में बतौर मुख्य अतिथि हैदराबाद आई थीं, जबकि डोनाल्ड ट्रंप का ये पहला भारत दौरा है।

अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल पधारे भारत,

  • डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति
  • मेलानिया ट्रंप, अमेरिका की फर्स्ट लेडी
  • इवांका ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी और सलाहकार
  • जेरेड कुशनर, अमेरिकी राष्ट्रपति के दामाद और सलाहकार
  • रॉबर्ट लाइथीज़र, ट्रेड रिप्रेंजेटिव
  • रॉबर्ट ओब्रायन, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
  • स्टीव म्नूचिन, ट्रेज़र सेक्रेटरी
  • विल्बर रॉस, कॉमर्स सेक्रेटरी
  • मिक म्युलेनेवी, बजट-मैनेजेमेंट सेक्रेटरी