ब्लॉक सड़क व नाली को सही करवाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

ब्लॉक सड़क व नाली को सही करवाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
खाजूवाला, वार्ड नंबर 3 में ब्लॉक सड़क को सही लेवल में करवाने व नाली में लगी अतिरिक्त ईंटे निकलवाने को लेकर अधिशाषी अभियन्ता नगर पालिका खाजूवाला को ज्ञापन सोपा गया। पार्षद पवन रावल ने बताया की वार्ड नंबर 3 में बने ब्लॉक सड़क सुरेश के घर के आगे से लोगों ने ब्लॉक उखाड़कर ऊंचे कर दिये जिससे गली में अन्य लोगों के घर के आगे इकट्ठा होने लगा। गली में ही गोपाल ओझा के घर के पास ब्लॉक ऊंचे होने से पानी निकासी नहीं होने के कारण सुरेश के घर में पानी घुसने से मकान में दरार आ गई है। गली में जगह-जगह नाली ब्लॉक होने के कारण पानी निकासी नहीं हो रही है। गली में लोगों द्वारा सड़क पर बजरी डालकर सड़क ब्लॉक कर रखी है। बिना अनुमति सड़क अवरुद्ध कर रखी है। इस दौरान संदीप सोनी, ओम प्रकाश विजय बनवारी सोनी मनोज कुमार राजेंद्र दीपक शिवनारायण सुभाष नरसी टिकुराम राजकुमार संतोष बालचंद आदि उपस्थित रहे।