उपखण्ड अधिकारी ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा


rkhabar rkhabar

उपखण्ड अधिकारी ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

खाजूवाला। क्षेत्र में शुक्रवार रात्रि को हुई बारिश से खाजूवाला नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर एक के निचले इलाके में जल भराव हो गया। जिसमें प्रशासन नगर पालिका द्वारा आवश्यक संसाधन लगाकर जल निकासी करवाई गई। आवास छतिग्रस्त होने व ओर बरसात होने की संभावना होने के कारण घरों परिवारों को काफी समझाइस करने के उपरांत सार्वजनिक सरकारी जगह राजकीय महाविद्यालय में स्थानांतरित किया गया एवं भोजन पानी की व्यवस्था की गई। अधिशाषी अधिकारी एवं कनिष्ठ अभियंता नागरिक नगर पालिका पूरे दिन रात एवं बचाव कार्य में लग रहे। उपखंड अधिकारी द्वारा भारी वर्षा से प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचायत तीन पावली, 34 केवाईडी 25 केवाईडी, दो केडब्ल्यूएम, 20 बीडी, 17 केवाईडी आदि क्षैत्र का दौरा किया एवं स्थिति का जायजा लिया। सरपंच एवं ग्रामीणों से वार्ता कर क्षतिग्रस्त हुए घरों के प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करवाया। विकास अधिकारी को दिशा निर्देशित कर भोजन पानी की व्यवस्था करवाई गई। सिंचाई विभाग द्वारा भी सहरानीय कार्य किया गया। जिससे नहर को टूटने से बचाया जा सके। सभी विभागों को निर्देशित कर दिया गया। अति वृष्टीकरण अपने-अपने विभाग से संबंधित नुकसान का आकलन कर आमजन की सुविधा बिजली पानी सड़क सिंचाई आदि को अतिशीघ्र रूप से सुचारू करवाने के निर्देश दिए। सभी पटवारीयों ग्राम विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नुकसान की रिपोर्ट अतिशीघ्र पेश करने हेतु निर्देशित किया गया। उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर जानकारी दी गई। क्षेत्र के लोगों से अपील की गई की मकान क्षतिग्रस्त होने की संभावना में तुरंत ग्राम पंचायत व नगर पालिका को सूचना दे।