भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मिले खाजूवाला विधायक

खाजूवाला। विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने गुरुवार को दिल्ली में भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात की। उन्होंने राठौड़ को नए दायित्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि राठौड़ के नेतृत्व में पार्टी की रीति-नीति को जन-जन तक पहुंचाया जा सकेगा। वहीं आगामी विधानसभा उपचुनाव एवं निकाय पंचायत चुनावों में पार्टी को बड़ी जीत मिलेगी।