खाजूवाला। पुलिस थाना खाजूवाला ने एक 19 वर्ष पुराने मामले व 9 वर्ष पुराने अलग अलग मामलो में वारंटी को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि खाजूवाला पुलिस द्वारा 9 वर्ष से फरार चल रहे स्थाई अपराधी भंवर सिंह पुत्र बेगाराम निवासी मुंडसर हाल 33 केवाईडी खाजूवाला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायाधीश ने जेल भेजने के आदेश जारी किए।
वही खेताराम हेड कांस्टेबल तथा रामचंद्र कांस्टेबल द्वारा 19 वर्ष पुराने प्रकरण में काफी दिनों की मशक्कत के बाद मोहनगढ़ थाना इलाके से तकनीकी साधनों का इस्तेमाल करते हुए नकबजनी की वारदात में वांछित गिरफ्तार वारंटी अंग्रेज सिंह गुरचरण सिंह निवासी चक 4 अनूपगढ़ हाल मोहनगढ़ जिला जैसलमेर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वारंटी को अदालत में पेश किया गया।