राजस्थान में फिर सक्रिय होगा मानसून, इन चार जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो रहा है। गुरुवार से बारिश की गतिविधियां तेज होने की संभावना जताई है। मौसम केन्द्र जयपुर ने गुरुवार को अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 10 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार एक अगस्त को भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में तेज बारिश होने व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की सम्भावना है। पूर्वी राजस्थान में दो अगस्त और पश्चिमी राजस्थान में 3 अगस्त से मानसून सक्रिय होने और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इधर, बुधवार को प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का दौर चला। सबसे अधिक बारिश कोटपूतली में 65 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। जयपुर में सांगानेर एयरपोर्ट में 18 मिलीमीटर बारिश हुई।