1 जून से चिलचिल्लाती धूप में मानव कल्याण के लिए कर रहे पंचधूनी तपस्या


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, एक तरफ गर्मी का इतना पारा बढ़ा हुआ है की जीव जंतु, पशु पक्षी से लेकर इंसान तक कही न कही छांव ढूंढ रहे हैं। तो दूसरी तरफ एक सनातनी भगवा धारी इस धूप में पंचधूनी तपस्या में लीन रहते हैं।
यह बाबा हे जीतनाथ महाराज जो, श्री श्री 1008 संत नोरता नाथ महाराज के जीवत समाधी पर 21 दिन की तपस्या कर रहे हैं, यह मठ पूगल की डेलीतलाई ग्राम पंचायत के जोधासर ग्राम में है।
जहां यह महात्मा पिछली 1 जून से अपने पास में पांच धुने जगाकर बीच में बैठकर कड़ी धूप में तपस्या में लीन रहते हैं।
खींवसिंह ने बताया कि 1 जून से 21 जून तक चलेगी तपस्या और 22 जून को विशाल भंडारा व भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। जिसमे मुख्य गायक कलाकर जोगराज जोधा फलसुंड देंगे भजनों की प्रस्तुति देंगे। गुरुजी का कहना है कि मानव कल्याण और सुख समृद्धि के लिए तपस्या कर रहे हैं।