युवक-युवती का फंदे पर लटका मिला शव, क्षेत्र के लोग घटना से हतप्रत


rkhabarrkhabar

बीकानेर, क्षेत्र के गांव लिखमीसर उत्तरादा में एक युवक व एक युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों ने प्रेम प्रसंग में अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी है और ग्रामीण घटना से हतप्रत है। युवक 24 वर्षीय राकेश पुत्र भैराराम जाखड़ गांव में ही खेती बाड़ी का कामकाज करता था। इसी के पड़ौस में रहने वाली 18 वर्षीय कोमल पुत्री जेठाराम नाई ने मिलकर बीती रात गांव के जोहड़ पायतन भूमि में स्थित एक कीकर के पेड़ पर झूल गए। सेरूणा थाने के एएसआई राजकुमार ने टीम के साथ मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को नीचे उतारा और श्रीडूंगरगढ़ मोर्चरी लेकर आए। यहां पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए है।

चुन्नी व तौलिए को जोड़कर लटके दोनों :

युवती रात 11:08 मिनिट पर घर से निकली और युवक के साथ गांव की आबादी के पास ही जोहड़ पायतन की भूमि में पहुंचे। राकेश का गमछा व कोमल की चुन्नी को जोड़कर दोनों ने फंदा बनाया। एक सिरे से राकेश लटक गया व दूसरे से कोमल ने अपनी जान दे दी। दोनों के शव परिजनों को सौंप दे दिए गए है। एएसआई राजकुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग के मामले में दोनों ने आत्मघाती कदम उठाया है और मामले की जांच की जा रही है।