खाजूवाला, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी खाजूवाला डॉ. मुकेश कुमार मीणा द्वारा खण्ड क्षेत्र खाजूवाला व पूगल में हीटवेव से बचाव एवं उपचार की पुख्ता व्यवस्थाएं तथा डेंगु, मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु की जा रही एंटी लार्वा गतिविधि सुचारू रूप से जारी रखने सम्बधित मॉनीटरिंग हेतु सीएचसी खाजूवाला, पीएचसी दन्तौर, पीएचसी डेलीतलाई, पीएचसी अमरपुरा व उपकेन्द्र करणीसर भाटियान, सियासर पंचकोषा व उपकेन्द्र रामड़ा आदि संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सीएचसी खाजूवाला में सभी आईपीडी वार्डो में एसी, कूलर, पंखें व वाटर कूलर व दवाईयों की व्यवस्था सुचारू पाई गई व हीटवेव प्रबंधन को लेकर चिकित्सा संस्थान में समस्त तैयारियां पूर्ण पाई गई। पीएचसी दन्तौर में समस्त व्यवस्था सुचारू पाई गई तथा पीने हेतु पानी की उचित व्यवस्था के लिये प्रभारी अधिकारी को आदेशित किया गया तथा संस्थान के 2 कम्प्यूटर ऑपरेटर समय से पूर्व ड्यूटी से अनुपस्थित पाये जाने पर उन्हे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
चिकित्सा संस्थान अमरपुरा में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अनुपस्थित पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया तथा एएनएम द्वारा अनियमितता बरतने के कारण एएनएम को एपीओ कर खण्ड कार्यालय खाजूवाला मे उपस्थिति देने हेतु आदेशित किया गया। उपकेन्द्र रामड़ा में अनुपस्थित पाये गये एएनएम व सीएचओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पस्टीकरण देने हेतु पाबन्द किया गया तथा राजस्थान सम्पर्क पॉर्टल पर दर्ज शिकायत की जांच हेतु गांव गणेशवाली में झोलाछाप पर कार्यवाही के दौरान एक झोलाछाप को मौके पर दुकान बन्द करवाकर दुकान से झोला जब्त किया गया तथा नोटिस जारी कर आगामी कार्यवाही की प्रकिया हेतु भेजा गया व एक अन्य झोलाछाप की दुकान बन्द पाई गई।
निरीक्षण के दौरान डॉ. अमरचन्द बुनकर कनिष्ठ विशेषज्ञ प्रभारी सीएचसी खाजूवाला व मदन धतरवाल ब्लॉक हैल्थ सुपरवाइजर आदि साथ में रहे ।