R. खबर, ब्यूरो। पाली के ट्रांसपोर्ट नगर थाना के महालक्ष्मी गार्डन के पास भोलेनाथ कॉलोनी स्थित एक मकान में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण चोरी करने वाली अन्तरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने गैंग के मुख्य शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने बताया कि ट्रांसपोर्ट थाना क्षेत्र के भोलेनाथ कॉलोनी निवासी अंजु सांखला पुत्री केवलचन्द सांखला जाति माली ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि 14 मई 2024 की सबुह लगभग 7 बजे वो स्कूल ड्यूटी पर गई थी। करीब 11 बजे से 11.30 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोडकर सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। ट्रांसपोर्ट नगर और डीएसटी टीम की ओर से कार्यवाही करते हुए वारदात स्थल के आसपास से लेकर लुधियान पंजाब तक लगभग 300 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ लगभग हाईवे के 100 होटल व ढाबे को चैक करते हुए वारदात में शामिल आरोपी की पहचान की गई। टीम की ओर से लगातार पीछा करते हुए पंजाब के जिला लुधियाना के पुलिस थाना दुगरी निवासी जसबीरसिंह पुत्र प्रितमसिंह जाति जट सिख को दस्तीयाब कर गिरफ्तार किया गया। फिलहाल शातिर आरोपी से पूछताछ जारी है।
दौसा कोर्ट में पेशी पर आया था, रुपए खत्म हो गए तो पाली में कर दी चोरी
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जसबीर के खिलाफ और भी कई थाने में मामले दर्ज है। वो दौसा कोर्ट में एक मुकदमें में पेशी पर आया था। रुपए खर्च हो गए तो और रुपयों की व्यवस्था करने के लिए रैकी करते हुए पाली पहुंच गया। यहां उसने महालक्ष्मी गार्डन के पास भोलेनाथ नगर में अंजू सांखला के मकान पर ताला टंगा मिला देख दिनदहाड़े ताला तोड़ा और घर में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण चुराकर ले गया।