कैंप में 364 यूनिट रक्त एकत्रित, चेयरमैन फौजी सहित बीएसएफ के जवानों व सैकड़ो लोगो ने किया रक्तदान

खाजूवाला, हमारे द्वारा दिया गया रक्त किसी का जीवन बचाता है, अत: हमें समय-समय पर अपना रक्तदान करके इस पुण्य कर्म में अपनी सहभागिता निभानी चाहिए : यह उद्बोधन 114वीं बीएसएफ बटालियन के डिप्टी कमांडेंट अजयवीर सिंह ने वीर तेजाजी मन्दिर जाट धर्मशाला खाजूवाला में आयोजित रक्तदान शिविर में सम्बोधन करते हुए कहे।

जीवनदायिनी ब्लड सेवा समिति एवं सुमन कंवर राजपुरोहित चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान युवाओं में रक्तदान को लेकर काफी उत्साह था। जीवनदायिनी ब्लड सेवा समिति एवं सुमन कंवर राजपुरोहित चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में जाट धर्मशाला खाजूवाला में आयोजित रक्तदान शिविर में जीवन दायिनी ब्लड सेवा समिति के संस्थापक विनोद डारा ने बताया कि इस शिविर में खाजूवाला क्षेत्र के चक ढाणियों सहित पूगल, रावला व दंतोर और तारानगर (चुरू) की टीम के रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जीवन में रक्तदान का अवसर मिलने पर कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए। जरूरत मंद मरीज को अगर सही समय पर ब्लड उपलब्ध हो जाता है तो उसका जीवन बच सकता है। इस शिविर में बीएसएफ के फौजी जवानों के साथ-साथ मातृशक्ति ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर के प्रति उत्साह का आलम ये रहा कि एक दूल्हे मुस्ताख खां (5पीबी) ने भी आकर रक्तदान किया। भारतीय जल सेना में पेटी ऑफिसर मुम्बई दिनेश कुमार खुडिया ने भी रक्तदान कर युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

जीवनदायनी ब्लड सेवा समिति के संचालक डॉ पुनाराम रोझ ने बताया कि रक्तदान से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक विकास में भी सकारात्मक भूमिका रहती है। अतः प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए ताकि हमारे द्वारा दिए गए रक्त से किसी का जीवन बचाया जा सके। रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य का कार्य हैं। हमें अवसर मिलने पर ऐसे पुण्यार्थ कार्यो में पीछे नहीं रहना चाहिए।

चैरिटेबल ट्रस्ट के हरिकिशन सिंह राजपुरोहित के अनुसार जाट धर्मशाला खाजूवाला में आयोजित इस रक्तदान शिविर में 402 व्यक्तियों का पंजीकरण हुआ जिसमें से 364 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया

रक्तदान शिविर में जाट समाज के अध्यक्ष सोहन लाल बिजारणियां, सचिव ओमप्रकाश धत्तरवाल, सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, नगरपालिका चेयरमैन अशोक फौजी, दिनेश कस्वा, कमलेश गिला, राजेंद्र आचार्य, शेराराम गोदारा, संतोष कुमार, सत्य प्रकाश डारा, दिनेश कस्वां, पीयूष सोमानी, सुनील सियाग, रोहिताश, सुखराम, भादरराम, राजकुमार कड़वा, पुखराज नाई, जगदीश भादू, सीताराम तरड़, ओमप्रकाश स्वामी (तारानगर) आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बीकानेर के पीबीएम अस्पताल से डॉ कालूराम के सानिध्य में ब्लड बैंक टीम द्वारा रक्त संग्रहित किया गया ।