Bikaner Central Jail: 3 कैदियों ने जेलर सूर्यनारायण पर किया हमला, बीकानेर सेट्रल जेल में मचा हड़कंप


R.खबर, बीकानेर। Bikaner Cental Jail: मंगलवार रात सेंट्रल जेल अस्पताल से लौटते समय जेलर पर हमला हो गया। जेलर सूर्यनारायण सोनी पर गश्ती के दौरान तीन विचाराधीन कैदी क्रमशः मोहम्मद समीर, अफरीद खान व सालेह मोहम्मद ने धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और जमकर पिटाई की।

जेलर पर हमले को लेकर बीछवाल थानाधिकारी नरेश कुमार निर्वाण ने बताया कि यह घटना सेंट्रल जेल में हुई। जेल प्रशासन ने तीन विचाराधीन कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जेलर पर हुए अचानक हमले के बाद आसपास काम कर रहे अन्य कैदी और जेल प्रहरी घटना स्थल पर पहुंचे और जेलर और कैदियों को अलग किया।
पुलिस ने बताया कि तीनों कैदी किसी बात को लेकर जेलर से नाराज थे और आरोपियों से पूछताछ के बाद वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। जेलर पर हुए हमले के बाद बीकानेर सेट्रल जेल मे सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने जेलर का मेडिकल करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।