डिग्गियों की मरम्मत व साफ-सफाई में की लीपापोती, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला के ग्राम पंचायत 22 केवाईडी के वाटर वर्क्स में बन डिग्गियों की सफाई व मरम्मत का कार्य चल रहा है। जिसमें गुरुवार को ग्रामीणों ने कार्य सही नहीं होने व कार्य में अनियमिताएं बरतने पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर ठेकेदार व अधिकारियों को दूरभाष पर शिकायत भी दर्ज करवाई। ग्रामीणों ने अब इन डिग्गियों में पानी डालने से भी मना कर दिया है।
ग्रामीण जयपाल बिश्नोई ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला के ग्राम पंचायत 22 केवाईडी में ग्राम वासियों ने वाटर वर्क्स में प्रदर्शन कर डिग्गियों के मरम्मत का हो रहे कार्य मे लीपापोती करने का आरोप लगाया। ग्राम वासियों ने बताया कि विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से वाटर वर्क्स में डिग्गियों की सफाई का कार्य करवाया जा रहा है। मरम्मत का भी कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। लेकिन यह कार्य गुणवत्ता पूर्वक नहीं किया जा रहा है। ग्राम वासियों ने आरोप लगाया कि विभाग के अधिकारी ठेकेदार से मिलीभगत करके कार्य में लीपापोती कर रहे हैं। वही 15 मार्च से होने वाली नहर बंदी को देखते हुए गांव वालों के पास पर्याप्त पानी पेयजल हेतु उपलब्ध भी नहीं है। गाँव की डिग्गियों में जो सफाई का कार्य किया गया वह पूर्णतया नहीं किया गया है वहीं डिग्गियों से निकाला गया कीचड़ ठेकेदार ने वाटर वक्र्स की दीवारे तोड़कर मुख्य सड़क व एक गाँव की सड़क पर फैंक दिया। जिसके कारण इस मार्ग से कोई भी वाहन नहीं मिल सकता। इसी के साथ ही डिग्गियों की सफाई भी पूर्णतया नहीं की गई है। वहीं डिग्गियों की मरम्मत का कार्य भी ठेकेदार द्वारा पूरा नहीं किया गया है। ठेकेदार द्वारा पलस्तर हलका करके इसपर सीमेंट के पंछे लगवा दिए है। जिस कार्य को यह पूर्ण बता रहा है। लेकिन यह कार्य बहुत की घटिया किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों को सूचना दी लेकिन विभाग के अधिकारी अभी तक नहीं पहुंचे है। 22 केवाईडी गाँव में एक डिग्गी में मात्र 3 फूट ही पानी बचा हुआ जो कि बहुत ज्यादा दूषित है। 15 मार्च के बाद में नहरबन्दी होने वाली है लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को वाटर वक्र्स में हो रहे कार्य की शिकायत की व प्रदर्शन किया। इस मौके बलदेव सिंह, गुरमीत सिंह, पप्पी सिंह, भूराराम, प्रकट सिंह, अन्तरलाल, बलविंदर सिंह आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे।

वर्जन
खाजूवाला के ग्राम पंचायत 22 केवाईडी के वाटर वक्र्स में डिग्गियों की सफाई व मरम्मत का कार्य चल रहा है। जिसपर ग्रामीणों ने शिकायत की है कि कार्य घटिया किया गया है। जिसकी जाँच करवाई जाएगी। वहीं ग्रामीणों द्वारा डिग्गियों में पानी डालने से मना किया गया था। जिसपर समझाईस करवाकर पानी डलावाया जाएगा।
जावेद मिर्जा
सहायक अभियन्ता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, बीकानेर