लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन, जागरूकता रथ को किया रवाना


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, उपखंड अधिकारी रमेश कुमार की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव 2024 हेतु उपखंड कार्यालय में स्वीप गतिविधियों के संबंध में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।


उपखंड अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि बैठक में ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एसजी सदस्य को मतदान हेतु जागरूकता के लिए मतदाता के घर-घर संकल्प करवाया गया। बीएलओ मतदाता सूची में सूचना प्रति के साथ-साथ मतदान करने हेतु, विद्यालय में आने वाले छात्र-छात्राओं के माध्यम से अभिभावकों से संकल्प पत्र भरवा जाने, प्रत्येक ग्राम में मंदिर मस्जिद जैसे सार्वजनिक स्थलों पर रिकॉर्ड ऑडियो मैसेज बजवाये जाने, संकल्प पत्र के साथ पीले चावल वितरण करने, मतदान दिवस को इलेक्ट्रॉनिक के माध्यम से मतदान से वंचित मतदाताओं को मतदान करवाए जाने, सरकारी कार्यालय में प्रत्येक बिल पर मतदान अवश्य करें दिनांक 19 अप्रैल 2024 की मोर लगाई जाए, एसएससी सदस्य 19 अप्रैल 2024 को अपने साथ काम से कम 5 महिलाओं की बूथ पर ले जाकर मतदान करवाने आदि को लेकर चर्चा की गई।


बैठक के बाद में मतदाता जागरूकता रथ उपखंड कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान तहसीलदार, विकास अधिकारी खाजूवाला व पूगल, सीबीईओ खाजूवाला व पूगल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।