रितेश यादव
खाजूवाला, खाजूवाला उपखण्ड अधिकारी पद पर नए एसडीएम रमेश कुमार ने कार्यभार सम्भाला है। जिनसे मंगलवार को खाजूवाला सीमा पत्रकार संघ का शिष्ठ मण्डल मिला तथा क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों व समस्याओं पर चर्चा की। वहीं उपखण्ड अधिकारी ने आश्वस्त किया कि लोक सभा चुनाव के बाद सभी मुद्दों पर कार्य कर समस्या समाधान करवाने के प्रयास किए जाएंगे।
मंगलवार को खाजूवाला नए उपखण्ड अधिकारी से खाजूवाला के पत्रकारों की मुलाकात हुई। जिसमें उपखण्ड अधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए खाजूवाला क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। जिसमें अतिक्रमण के बाद हटाए गए खोखाधारियों के पुर्नवास करवाने की बात कही। इसपर उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि इस विषय मे कार्य चल रहा है। खोखा धारकों को चुनावों के बाद जगह देने का कार्य किया जाएगा। वहीं खाजूवाला मण्डी में बिगड़ी पेयजल व्यवस्था के बारे में बताया गया कि खाजूवाला मण्डी में पीएचईडी द्वारा 7 दिनों में एक बार या फिर 10 दिनों में एक बार पेयजल पानी दिया जाता है। कई स्थानों पर पाइप लाइन टूटी होने के कारण नालियों का गन्दा पानी भी पेयजल सप्लाई के साथ लोगों के घरों में आता है। जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां घर कर जाती है। ऐसे में एसडीएम रमेश कुमार ने तुरन्त एक्शन लेने का आश्वासन दिया। इसी के साथ ही फसल बीमा क्लेम, फसलों की क्रोप कटिंग, सिंचाई पानी जैसे मुद्दों पर चर्चाएं की गई। इसी के साथ ही खाजूवाला-बीकानेर व अन्य रूटों पर रोड़वेज बसों की संख्या बढ़ाने, ऑवरलोड ट्रकों पर अंकुश लगाने जैसे विषयों पर चर्चाएं हुई। इसी के साथ ही बॉर्डर क्षेत्र में बाहरी लोगों के प्रवेश बिना अनुमति निषेध के बारे में कहा गया। बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए कार्य करने के लिए भी कहा गया। खाजूवाला उपखण्ड क्षेत्र में अवैध जिप्सम खनन पर अंकुश लगाने तथा अतिक्रमण को लेकर चर्चाएं की गई। सभी विषयों पर गहनता से कार्रवाई करने का उपखण्ड अधिकारी रमेश कुमार ने आश्वासन दिया।