खाजूवाला, खाजूवाला खाद्य व्यापार संघ भवन में उच्च प्राथमिक व प्राथमिक के सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों के संस्था प्रधानों की सतरांत संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि दी सेन्ट्रल कॉ ऑपरेटिव बैंक चेयरमैंन भागीरथ ज्याणी, विशिष्ठ अतिथि मोहनलाल सिहाग अध्यक्ष खाद्य व्यापार संंघ खाजूवाला तथा प्रभारी अधिकारी आर.पी. मीणा कार्यवाहक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। संस्था प्रधान वाकपीठ कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसके अध्यक्ष धन्नाराम मेघवाल को चुना गया। सचिव प्रदीप भाटी को नियुक्त किया गया। कार्यक्रम के मंच का संचालन अध्यापक बंशीधर लंबोरिया द्वारा किया गया। वाकपीठ के प्रथम सत्र में ज्ञान संकल्प पोर्टल, छात्रवृति एवं प्रोत्साहन योजनाएं, शाला दर्पण, संस्था प्रधान का विद्यालय एवं समाज से समन्वय विषयों पर वार्ताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर निजी शिक्षण संस्थान ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप भाम्भू भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अन्त में अध्यापक नरेन्द्र भार्गव ने मंच से सरकारी योजनाओं की राशि बकाया होने के बारे में अधिकारियों को अवगत करवाया। भार्गव ने कहा कि अन्नपूर्णा दुग्ध योजना की राशि पिछले 6 माह से अधिक समय से नहीं मिल रही है। जिसके चलते विद्यालय में दुग्ध मंगवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी के साथ ही एसएमसी, पोषाहार, कुककम हैल्पर का मानदेय बाकी होने, पालनहार योजना की छात्रवृति विद्यार्थियों को नहीं मिलने, अल्प संख्यक छात्रवृति, खेल ग्रांट, यूथ एवं इको क्लब की राशि 6 माह से नहीं मिली आदि विषयों पर संस्था प्रधानों ने अधिकारी को अवगत करवाया। जिसपर अधिकारी ने कहा कि इस सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर राशि जल्द दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।