बीकानेर, बीकानेर जिले की देशनोक पुलिस की टीम ने रविवार को कार्रवाई करते हुए एक कार से 1 किलो अफीम, लाखो रुपये की नगदी सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आईजी ओमप्रकाश व बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन पर रविवार को देशनोक पुलिस ने NH 62 पर नाकाबंदी के दौरान एनडीपीएस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 किलो अफीम के साथ 6 लाख 8500 नगदी जब्त कर एक क्रेटा गाड़ी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी सुमन शेखावत ने बताया कि NH 62 पर नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी को रोककर चैक किया तो गाड़ी में बैठे चार लोगों के पास से एक किलो अफीम के साथ 6 लाख 8500 नगदी बरामद किए। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर क्रेटा गाड़ी को जब्त किया। वहीं पुलिस ने प्रगट सिंह पुत्र साढा सिंह जाति जट (सिक्ख) उम्र 43 साल निवासी भावल वासी ढाणी सुचा सिंह थाना सदर अबोहर, बलविन्द्र सिंह पुत्र भीरा सिंह जाति मजबी (सिक्ख) उम्र 51 साल निवासी 6 एच पुलिस थाना नई मण्डी घङसाना जिला अनुपगढ, नाजम सिंह पुत्र सुखदेव सिंह जाति रामगढिया (सिक्ख) उम्र 38 वर्ष निवासी 6 डीडी नई मण्डी घङसाना, पुलिस थाना नई मण्डी, पवन कुमार पुत्र लक्ष्मण दास जाति फुल माली उम्र 35 साल निवासी वार्ड नम्बर 2 मलोट रोङ अबोहर पुलिस थाना सिटी नम्बर 1 अबोहर, जिला फाजिल्का को गिरफ्तार किया है।