खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र सहित पश्चिमी राजस्थान में शनिवार को धूल भरी आंधी चली। वही रात्रि को एक बार फिर से सर्द हवाओं ने भी दस्तक दी है। धूलभरी आँधी से खाजूवाला में कुछ स्थानों पर विधुत पोल भी गिरे है।
राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शनिवार को कही ओलावृष्टि होने के समाचार मिले है तो वही सरहदी क्षेत्र खाजूवाला में पूरे दिन धूलभरी आंधियां चली। धूलभरी आंधियां चलने से आम जनजीवन पर प्रभाव पड़ा तो वही दुपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। आंधी से खेतो में खड़ी गेहूँ, चना व सरसो की फसल को नुकसान हो सकता है।
वही खाजूवाला में शनिवार को चली आंधी से बाजार में विधुत पोल भी गिर गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार का अतिरिक्त नुकसान नही हुआ। वही खाजूवाला क्षेत्र में अब विधुत विभाग को अलर्ट मॉड पर रहना होगा। क्योंकि हर साल आंधियों में विधुत पोल गिरते है।