FASTAG यूजर्स के लिये खबर: KYC अपडेट करने की डेडलाइन आगे बढ़ी, जानिए कैसे करे ऑनलाइन


rkhabarrkhabar

R.खबर ब्यूरो। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ की समय सीमा बढ़ा दी है। अब KYC डेडलाइन 31 मार्च कर दी गई है। पहली यह डेटलाइन 29 फरवरी थी। पेटीएम संकट को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। दरअसल पेटीएम यूजर्स को भुगतान करने में परेशानी हो रही थी। इस स्कीम की मदद से एक फास्टैग से एक ही वाहन को लॉक किया जा सकेगा।
FASTag KYC Date- इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली की दक्षता बढ़ाने और टोल प्लाजा पर वाहनों की निर्बाध आवाजाही को संभव बनाने के लिए NHAI ने ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ पहल लागू की है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने FASTAG KYC को UPDATE करने की आखिरी तारीख एक महीने के लिए आगे बढ़ा दी है। अब आप 31 मार्च तक फास्टैग की केवाईसी अपडेट करा सकते हैं। पहले ये डेडलाइन 29 फरवरी थी। जो लोग FASTag KYC डिटेल अपडेटेड नहीं करेंगे, उनका फास्टैग 31 मार्च के बाद से ब्लैकलिस्ट हो सकता है। वन व्हीकल, वन फास्टैग पहल के तहत अब एक गाड़ी के लिए एक फास्टैग रहेगा। इस फास्टैग का इस्तेमाल किसी और गाड़ी के लिए नहीं किया जा सकेगा।
इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली की दक्षता बढ़ाने और टोल प्लाजा पर वाहनों की निर्बाध आवाजाही को संभव बनाने के लिए एनएचएआई ने ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ पहल लागू की है। इसका उद्देश्य कई वाहनों के लिए एक ही फास्टैग के इस्तेमाल या एक विशेष वाहन के लिए कई फास्टैग जोड़ने को हतोत्साहित करना है। केवाईसी डिटेल अपडेट करने के लिए वाहन मालिक को व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, और पासपोर्ट साइज फोटो देने होंगे।