खाजूवाला, पुलिस थाना पूगल के अवैध शराब की तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार चारो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
खाजूवाला थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि मामले में दौराने अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना खाजूवाला द्वारा अवैध शराब परीवहन, एस्कोर्ट व सप्लाई के मुल्जिमान नैनाराम पुत्र बनाराम जाति जाट (सारण) उम्र 50 साल निवासी गेनाणियों का तला दुधू पुलिस थाना धोरीमन्ना जिला बाडमेर, डालूराम पुत्र चुतराराम जाति जाट (सारण) उम्र 26 साल निवासी गोदारों का तला मांगता पुलिस थाना धोरीमन्ना जिला बाडमेर, हेमन्त कुमार पुत्र श्री गिरधारी राम जाति जाट (सारण) उम्र 22 साल निवासी मुसलमानों की ढाणी भलीसर पुलिस थाना धोरीमन्ना जिला बाडमेर, चुनाराम पुत्र राजुराम जाति जाट(लूखा) उम्र 34 साल निवासी कैरली आदर्श चवा पुलिस थाना सदर बाडमेर जिला बाडमेर को बाद अनुसंधान केन्द्रीय कारागृह बीकानेर मे जेसी करवाया गया व अवैध धराब तस्करी गिरोह के सरगना नारायणराम उर्फ मनीष पुत्र श्री दीपाराम जाति जाट (बेरड़) निवासी भीमगुड़ा पुलिस थाना सरवाणा जिला सांचौर से पुलिस अभिरक्षा मे अनुसंधान जारी हैं। जिससे अवैध तस्करी के सम्पूर्ण नेटवर्क के बारे में पूछताछ जारी हैं।
ये है मामला:-
बीकानेर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरा ट्रेलर जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ट्रेलर में ईंटों के बीच शराब के 840 कार्टून अवैध हरियाणा निर्मित शराब के छिपा कर रखे थे। ट्रक से भरे हुए थे। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 35 लाख रुपए आंकी गई है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। वही मामले की जांच खाजूवाला थानाधिकारी बलवंत कुमार को सौंपी गई थी। थानाधिकारी बलवंत कुमार ने अनुसंधान के बाद चारो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जिसपर आरोपियों को जेल भेजा गया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रेलर में अवैध शराब भरी हुई है जो पंजाब से बाप, फलौदी होते हुए गुजरात जाने की सम्भावना है। जिसको शराब तस्कर नारायणराम एक स्कॉर्पियों गाड़ी में एस्कोर्ट कर रहा है। उक्त शराब तस्कर नारायणराम चार राज्यों में शराब तस्करी के प्रकरणों में वांछित है, जो पंजाब, हरियाणा स गुजरात भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी में लिप्त है। जो आज तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। पूगल थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचना के आधार पर नाकाबन्दी की और स्कॉपियों गाड़ी को रोका। जिसके नम्बर टीएन 06 एडी 8442 चालक का नाम नारायणराम जो एक ट्रेलर को एस्कॉर्ट करता पाया गया। उसके बाद ट्रेलर जीजे 08 एडब्ल्यू 8553 को चैक किया तो उसमें ईंटे भरी हुई पाई गई। ईंटों की लेयर हटाकर देखा तो नीचे अंग्रेजी शराब के कार्टून पाए गए। जिसमें पंजाब व हरियाणा निर्मित रॉयल स्टेज, रॉयल चैलेन्ज, मेकडोल व्हीस्की अंग्रेजी शराब के 840 कार्टून बरामद किए गए। वाहन स्कॉपियों व ट्रेलर को जब्त किया गया। इस सम्बन्ध में पूगल थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी नारायणराम के पास 2 डायरियां भी मिली है जिसमें शराब से सम्बन्धित करोड़ों रुपए का हिसाब लिखा हुआ पाया गया है।