जन आभार यात्रा के तहत खाजूवाला और पूगल में ग्रामीणों से रूबरू हुए खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, जन आभार यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल खाजूवाला और पूगल के ग्रामीणों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने तीसरी बार विश्वास जताते हुए उन्हें अपने प्रतिनिधि के तौर पर चुना है। वे भी जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश की डबल इंजन की सरकार खाजूवाला में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। स्थानीय आवश्यकताओं और आमजन के सुझावों को एकत्रित करते हुए विकास की भावी रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ,समाज के वंचित वर्ग को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है, वहीं वर्तमान राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। आने वाले समय में भी यह क्रम अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वह विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक से सतत रूप से मिलें और उनके सुख-दुख के भागीदार बनें। इसके मध्यनजर जन आभार यात्रा प्रारंभ की गई है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंवाद और जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान राधेश्याम गोदारा, बेरियावाली क्रय विक्रय सहकारी समिति के चेयरमैन अमित ज्याणी, एड. मक्खन सिंह राठौड़, सवाई सिंह तँवर, राकेश सहोत्रा, दलीप जलंधरा, कुंदन सिंह राठौड़, सार्दुल सिंह धालीवाल, मुमताज बहिया, शाहबुद्दीन पड़िहार, सदीक हुसैन, प्रशांत बिश्नोई आदि ने विधायक का अभिनंदन किया।