बीएसएफ जवानों ने मातमी धुन बजाकर दी ओमप्रकाश सैन को श्रद्धांजलि


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, नगरपालिका मुख्यालय पर रविवार को बीएसएफ परेड ग्राउंड में 125 वीं बटालियन सीमासुरक्षाबल के शहीद एसआई ओमप्रकाश सैन की 8 वीं पुण्यतिथि पर शोक सभा आयोजित की गई।
सैन को 114वीं वाहिनी सीसुब के कार्यवाहक कमांडेंट मदन सिंह बगड़िया ने पुष्प चक्र चढ़ाकर तथा सीमासुरक्षाबल 114 वीं बटालियन के जवानों ने मातमी धुन बजाकर शहीद को सलामी दी।
नगरपालिका चेयरमैन अशोक फौजी ने बताया कि शहीद ओमप्रकाश सैन एक साधारण से परिवार में जन्मे और कम उम्र में ही देश की सेवा करते दुनिया से अलविदा कह गए। सीमा सुरक्षा बल की 114वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विनोद बड़सरा ने कहा कि भावीपीढ़ी को शहीदों के बताए त्याग, तपस्या, शौर्य व बलिदान के मार्ग पर चलकर देश के निर्माण में भागीदार बनना चाहिए और आज शहीद ओमप्रकाश सैन को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस अवसर पर ओमप्रकाश सैन की पुण्यतिथि पर ग्रामीणों व परिजनों ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि व्यक्त की। कार्यक्रम में नगरपालिका चेयरमैन अशोक कुमार, प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा, वॉइस चेयरमैन प्रतिनिधि शीशपाल राजपुरोहित, सी.सी.बी चेयरमैन भगीरथ ज्याणी, एडवोकेट प्रहलाद तिवाड़ी, पिता बजरंग सैन, माता लक्ष्मी सैन, भाई रमेश सैन, गोंदूसर सरपंच पवन सैन, हनुमान गोदारा, व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहन सियाग, तीर्थराज सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।