खाजूवाला क्षेत्र में चल रहा सरेआम जुआ सट्टा, जल्द पैसा कमाने के चक्कर युवा पीढी हो रही बर्बाद


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में लंबे समय से पर्ची सट्टा व चकरी सट्टा का अवैध कारोबार चल रहा है। खाजूवाला के सब्जी मंडी के पास आधा दर्जन ऐसी दुकाने है, जहां पर सुबह से लेकर शाम तक पर्ची सत्ता खेलने का काम हो रहा है। इस अवैध कारोबार में अंक लिखवाने के लिए युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक अपनी जमा पूंजी और दिन भर की कमाई लूटा रहे है।


युवाओं पर इस सट्टे की लत ऐसी लग चुकी है कि वह कर्ज के जाल में फसते जा रहे हैं, जिससे वह गलत रास्ते भी अपनाने लग गए हैं, पर्ची सट्टा लिखने हुए लोगों का एक वीडियो भी सामने आया है, इसमें साफ नजर आ रहा है कि किस तरह एक स्थान पर कुछ लोग पर्ची और पान लेकर बैठे हैं और लोग यहां 10 से लेकर 100 रुपये जमा करवाते हैं और अपना एक अंक लिखवा रहे हैं। 10 से 100 रुपये करने के लालच में हर दिन सैकड़ो लोगों की उम्मीद तो खत्म होती है, साथ ही वह अपनी कमाई का मोटा हिस्सा भी यहां बर्बाद कर रहे हैं। इस संबंध में जब कोई पुलिस को सूचना देता है तो एक-दो दिन के लिए यह दुकाने बंद कर दी जाती है। मंडी के बीच में सबसे व्यस्त जगह पर जहां पर्ची लिखा जा रहा है। वहां से कुछ ही दूरी पर मुख्य बाजार व मंदिर आदि भी है। मगर इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को पुलिस व प्रशासन का जरा सा भी भय नही है। वीडियो में ऐसा लग ही नहीं रहा कि वह कोई अवैध काम कर रहे हैं। खुलेआम बैठे रुपए ले रहे हैं, नंबर लिख रहे हैं और आसानी से एक दूसरे से बात कर रहे हैं। प्रशासन व पुलिस को चाहिए कि इन कार्यो को जल्द से जल्द बंद करवाये।