खाजूवाला, बार एसोसिएशन खाजूवाला के चुनाव शुक्रवार को न्यायालय स्थित बार एसोसिएशन के भवन में सम्पन्न हुए। जिसमे अध्यक्ष पद पर एडवोकेट सलीम खां ने 21 मतों से चुनाव जीता है। सलीम खां दूसरी बार बार एसोसिएशन अध्यक्ष चुने गए है।

निर्वाचन प्रभारी एडवोकेट सुभाष बिश्नोई ने बताया कि बुधवार को बार एसोसिएशन खाजूवाला के चुनाव सम्पन्न हुए। बार चुनाव में कुल 102 मतदाता थे। चुनाव केवल अध्यक्ष पद के लिए ही किया गया। बाकी कार्यकारिणी निर्विरोध बनाई गई।
सचिव पद पर एडवोकेट हंसराज देहडू, उपाध्यक्ष पद पर एडवोकेट रावताराम, कोषाध्यक्ष पद पर कैलाश टाक को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। अध्यक्ष पद के लिए मतदान बुधवार को 11 बजे से 2 बजे तक मतदान हुआ। जिसमे कुल 102 मतदाता में से 97 मत पोल हुए। जिसमे से एडवोकेट सलीम खां को 59 वोट मिले उनके सामने एडवोकेट भीमसिंह दईया को 38 वोट मिले। जिसमे एडवोकेट सलीम खां 21 वोटों से विजयी हुए। इस मौके पर निर्वाचन प्रभारी द्वारा प्रमाण-पत्र दिया गया तथा सभी अधिवक्ताओ ने कार्यकारिणी को माला पहनाई।