ग्राम पंचायत 20 बीडी के चको में शमशान भूमि व हड्डा रोड़ी की जगह स्वीकृत करवाने की मांग


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, ग्राम पंचायत की समस्याओं को लेकर जिला देहात कॉंग्रेस कमेटी बीकानेर के जिला उपाध्यक्ष चेतराम भाम्भू ने जयपुर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से मिलकर अवगत करवाया। खाजूवाला विधानसभा की ग्राम पंचायत 20 बीडी के चक 16 बीडी, 19 बीडी, 20 बीडी, आबादी, 24 बीडी मैं श्मशान भूमि व हड्डा रोड़ी की जगह स्वीकृत करवाने की मांग की गई। भाम्भू ने बताया कि 20 बीडी ग्राम पंचायत की 2500 आबादी है। यहां दूर दूर तक चक ढाणिया है। श्मशान भूमि व हड्डा रोड़ी की कोई जगह निश्चित नही है । इन गांवों में जमीन जायदाद वाले कम व मजदूर किसान ज्यादा निवास करते है। जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो इन लोगो को अन्य किसी गांव में जाकर या खेत में अंतिम संस्कार करना पड़ता है। इसी तरह मृत पशुओं को जमीन में गड्डा खोदकर दफनाया जाता है। जिससे उन्हें भयंकर कठनाई का सामना करना पड़ता है। सीमावर्ती क्षेत्र के इस गांव के 4 चको में श्मशान भूमि व हड्डा रोड़ी की स्थाई जगह स्वीकृत की जाए जिससे ग्रामीणों को इस समस्या से निजात मिल सके। इस मौके पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही इस कार्य को प्राथमिकता से किया जाएगा वर्तमान सरकार किसान व मजदूर की हितेषी सरकार इनकी समस्या का समाधान करना सरकार की पहली प्रथमिकता है। ग्रामीणों को भविष्य में परेशानी ना हो इसलिए तुरन्त प्रभाव से हल निकाला जाएगा निरन्तर इन विभिन्न मुद्दो को देहात कॉंग्रेस कमेटी जिला उपाध्यक्ष चेतराम भाम्भू द्वारा समय समय पर सरकार को अवगत करवाया गया।