विश्व स्वास्थ्य दिवस पर संवाद कार्यक्रम स्वास्थ्य के प्रति स्वयं को जागरूक होना होगा-राजपुरोहित


खाजूवाला, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के सौंजन्य से संचालित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर खाजूवाला में प्रशिक्षणार्थियों के साथ विश्व स्वास्थ्य दिवस पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
खाजूवाला नगरपालिका उपाध्यक्ष कविता राजपुरोहित ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया होता है, अगर हमें इस सुख को प्राप्त करना है तो स्वयं को जागरूक होना अतिअवश्यक हो जाता है।
कार्यक्रम में एडवोकेट प्रह्लाद तिवाड़ी ने कहा कि इस दिवस को मनाने का लक्ष्य यही है कि हम इसके प्रति आम लोगों तक जागरूकता के संदेश पहुंचाए।
कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि हर वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। ताकि इस मुद्दे पर विश्व स्तर पर चर्चा हो सके। उपाध्याय ने कहा कि संस्थान द्वारा कौशल विकास के साथ-साथ ऐसे अवसरों पर प्रशिक्षणार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम एवं गतिविधियों के आयोजन किए जाते है। जिससे लोगों में सामाजिक सरोकार के प्रति सकारात्मकता बनी रहेे। खाजूवाला क्षे़त्र में संचालित प्रशिक्षण केन्द्रों के असेसमेंट कार्य भी किए गये।
संदर्भ व्यक्ति जगविन्द्र सिंह ने बताया कि यहां संस्थान द्वारा असिस्टेंट कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किया गया। जिसमें 20 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण पूर्ण किया है।