खाजूवाला पुलिस ने शनिवार को अभियान चलाकर 14 आरोपियों को अलग-अलग प्रकरणों में किया गिरफ्तार

खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। खाजूवाला सीओ विनोद कुमार के निर्देशन में थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत के नेतृत्व में कुल 14 जनों को अलग-अलग प्रकरणों में पकड़ा गया।


थानाधिकारी अरविंद सिंह के अनुसार पुलिस ने शनिवार को रिछपाल मजबी सिख उम्र 20 वर्ष निवासी 2 कालूवाला, उम्मेद सिंह मजबी सिख उम्र 48 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 1 खाजूवाला, सुखपाल सिंह मजबी सिख उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 1 खाजूवाला, सोनू बाजीगर निवासी 1 केजेडी, सोहन कुमार बावरी निवासी 4 एनजीएम दंतौर, गोपाल बावरी निवासी गुलामअली वाला दंतौर, भगवान बावरी निवासी बगेचा समेजाकोठी श्रीगंगानगर व छिन्द्रपाल बावरी निवासी 4 एनजीएम दंतौर को शांतिभंग की धारा 151 में गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने श्रवण कुमार रैगर उम्र 32 वर्ष निवासी 21 केवाईडी, विनोद कुमार नायक उम्र 28 वर्ष निवासी 22 केवाईडी, किशन उर्फ कृष्ण नायक निवासी 22 केवाईडी को 60 पुलिस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा सुनील कुमार निवासी वार्ड नंबर 5 खाजूवाला को 12 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ पकड़ा गया तथा 35 लीटर अवैध देशी शराब के साथ सुरेश बिश्नोई उम्र 29 वर्ष निवासी 28 केवाईडी व बाबूलाल बिश्नोई उम्र 50 वर्ष निवासी 19 बीएलडी दंतौर को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान कार्रवाई में थाना खाजूवाला के जवान मौजूद रहे।