खाजूवाला, खाजूवाला को जिला बनाने की मांग लगातार जोर पकड़ने लगी हैं। विभिन्न समाजों, संगठनों व ग्रामीणों द्वारा हर रोज अनेकों ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम के उपखण्ड अधिकारी को सौंपे जा रहे हैं। अनेकों समाजो, संगठनों, व ग्रामीणों द्वारा खाजूवाला को जिला बनाने की मांग चारो तरफ गूँज रही हैं। इसी क्रम में आज शिक्षक संघ व अरोड़ा समाज की तरफ से उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपकर खाजूवाला को जिला बनाने की मांग की गई। राज्य सरकार द्वारा हाल ही में 19 जिले व 3 संभाग बनाए गए हैं। जो स्वागत योग्य हैं। शिक्षक संघ का मानना है नए बनाए गए जिले में से कई जिले खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र से काफी कम मापदंडों पर आधारित है। शिक्षक संघ शेखावत शाखा द्वारा ज्ञापन सौंपकर खाजूवाला को जिला को जिला बनाने की मांग की गई। ग्राम पंचायत 2 केडब्लूएम में ग्राम स्तरीय जनसुनवाई के दौरान भी खाजूवाला को जिला बनाने की मांग की गई।इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौंपा गया। इस दौरा शिक्षक लालूराम बिस्सू, राजेश तर्ड, राजाराम भाम्भू, राजेश बाना, नरेन्द्र भार्गव सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
खाजूवाला को जिला बनाने की मांग को लेकर अरोड़वंश समाज की तरफ से ज्ञापन दिया गया।